Home उत्तर प्रदेश डीएम ने पीओ नेडा का वेतन रोकते हुए लगाई कड़ी फटकार

डीएम ने पीओ नेडा का वेतन रोकते हुए लगाई कड़ी फटकार

निर्माणाधीन, अर्धनिर्मित 49 परियोजनाओं के सत्यापन समीक्षा में गिरी कइयों पर गाज

BHADOHI NEWS: सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की मासिक समीक्षा सहित निर्माणाधीन, अर्धनिर्मित 49 परियोजनाओं के सत्यापन समीक्षा डीएम शैलेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के अच्छे बेहतर प्रयास से माह जून में जनपद 21 वे रैंक पर हो गया। इस दौरान ए श्रेणी से नीचे रहने वाले 9 विभागों पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अगले माह प्रथम श्रेणी में आने को निर्देशित किया। डी श्रेणी में नेडा विभाग पीएम सूर्य घर समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2024.25, 2025.26, 2026.27, 3 वर्ष का लक्ष्य 4873 के सापेक्ष 217 की प्रगति कम होने पर पीओ नेडा का वेतन रोकते हुए कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना में जो वेल्डर सही कार्य नही कर रहे है। उन्हें ब्लैकलिस्टेड करें। बेसिक शिक्षा विभाग के निपुण परीक्षा में प्रगति लाने के निर्देश दिए। औराई व भदोही ब्लाक के ज्यादातर विद्यालयों में पुस्तकें न पहुंचने व बीआरसी में डंप रहने की शिकायत को डीएम ने एबीएसए औराई व डीसी कम्युनिटी के वेतन रोकने के निर्देश दिए। बीएसए को निर्देशित किया कि संबंधित विद्यालयों पर पुस्तकें आरक्षित वाहनों द्वारा तत्काल पहुंचाना सुनिश्चित करें। बेसिक के 150 निष्प्रयोज्य विद्यालयों को ध्वस्तीकरण करने हेतु स्टीमेट पीडब्ल्यूडी से बनवाकर अनुमोदन के लिए शासन को तत्काल भेजने के निर्देश दिए। लापरवाही दर्शित होने पर डीसी कन्ट्रक्शन का वेतन रोकने का निर्देश दिए। सी श्रेणी में रहे पर्यटन विभाग की समीक्षा में केपीआई की रिक्वायरमेंट पूरी करने का निर्देश दिए। सहायक पर्यटन अधिकारी को विकास भवन स्थित पर्यटन कार्यालय में स्थाई रूप से आफिस खोलकर बैठने का निर्देश दिए। सी श्रेणी में रहे लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में भूमि अधिग्रहण का पैसा व्यय न कर पाने के कारण प्रभावित हो रहे रैकिंग को सुधार करने के निर्देश दिए। विकास योजना सहित जनपद में निर्माणाधीन निर्मित 49 परियोजनाओं का गठित समिति द्वारा सत्यापन संबंधी समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों के स्थलीय सत्यापन के लिए डीएम ने सभी कार्यों के लिए तीन-तीन अधिकारियों को नामित किया गया है। कार्यदाई संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा किए जा रहे कार्याे में वर्क मैनशिप सहित अन्य आयामों पर कमी व लापरवाही दर्शित होने पर डीएम ने शासन को पत्र भेजने के लिए सीडीओ को निर्देशित किया। इस मौके पर सीडीओ बालगोविंद शुक्ल, डीडीओ ज्ञान प्रकाश, सीएमओ डॉ.संतोष चक, डीआईओएस अंशुमान एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।