PRATAPGARH NEWS: जिले में श्रावण मास और कांवड़ यात्रा के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शनिवार को थाना जेठवारा कटरा गुलाब सिंह क्षेत्र स्थित पांडवकालीन प्राचीन बाबा भयहरणनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक किये और मंदिर परिसर का निरीक्षण किय। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर, प्रमुख मार्गों, जलाभिषेक स्थल और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बाबा भयहरणनाथ की पूजा-अर्चना कर जनकल्याण और जिले में शांति एवं सुख-समृद्धि की कामना की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, सहायता, और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, भीड़ प्रबंधन और यातायात सुचारु बनाए रखने हेतु थाना स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय पुलिस बल, की पर्याप्त तैनाती, और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करने पर जोर दिये। इस मौके पर नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के चेयरमैन अशोक कुमार यादव मुन्ना यादव, जेठवारा इंस्पेक्टर सुभाष कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी एवं जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।