Home आस्था डा राधाचार्या के शिविर का हुआ पूजन

डा राधाचार्या के शिविर का हुआ पूजन

184
0
प्रयागराज । माघ मेला 2023-24 मे श्री राधा आध्यात्मिक सत्संग समिति की संस्थापिका अध्यक्ष डा राधाचार्या ने आज संगम अपर मार्ग स्थित संस्था के शिविर के लिए भूमि पूजन किया। डा राधाचार्या ने बताया कि मकर संक्रांति से लेकर माघी पूर्णिमा तक कथा, प्रवचन, हवन और भण्डारा चलता रहेगा। पूजन में संत, माघ मेला  के अधिकारी सहित अन्य लोग  थे।