प्रतापगढ़। सांगीपुर इलाके के एक गांव में टीका लगने के बाद मासूम की हालत बिगड़ गयी। गुरूवार सुबह मासूम की मृत्यु हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बच्चे की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आशा बहू के द्वारा गलत टीका लगाने से मासूम की मौत होने का आरोप लगाया है। वहीं घटना की जानकारी होने के बाद सांगीपुर सीएचसी अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। उदयपुर थानान्तर्गत अठेहा पूरे लोका गांव के सतीश सरोज की पत्नी अनामिका सरोज का आरोप है कि बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे गांव में आशा बहू द्वारा पोलियो आदि का टीका बताकर उसके दो माह के बेटे अभय को कुल चार टीके लगाये गये। टीका लगने के कुछ समय बाद मासूम की हालत बिगड़ने लगी। अगले दिन गुरूवार सुबह मां अनामिका को बेटे की मौत की जानकारी हुई तो वह चीखने चिल्लाने लगी। उसकी चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग भी जुट गये। पीड़ित मां ने आशा बहू के खिलाफ गलत टीकाकरण करने का आरोप लगाते हुए बेटे की मौत हो जाने की तहरीर दी है। एसओ राधेबाबू का कहना है कि मृतक मासूम की मां ने तहरीर दी है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इधर सांगीपुर सीएचसी अधीक्षक आनन्द तिवारी का कहना है कि मामले मे तीन सदस्यीय स्वास्थ्य टीम गठित की गयी है। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।