Home उत्तर प्रदेश जाकिर इलेवन सगरा ने माजिद इलेवन छेमर सरैंया को एक रन से...

जाकिर इलेवन सगरा ने माजिद इलेवन छेमर सरैंया को एक रन से हराया

171
0

प्रतापगढ़। सगरा सुन्दरपुर बाजार स्थित मैदान में सीपीएस कप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर मैच में जाकिर इलेवन सगरा स्पोर्टिंग क्लब और माजिद इलेवन छेमर सरैंया स्पोर्टिंग क्लब के मध्य रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें माजिद इलेवन छेमर सरैंया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और जाकिर इलेवन सगरा टीम के खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में आठ विकेट खोकर बहत्तर रन बनाए। जबाब में उतरी माजिद इलेवन छेमर सरैंया की टीम इकहत्तर रन बनाकर मैच हार गई । सलमान की आक्रामक गेंदबाज़ी से जाकिर इलेवन सगरा की टीम विजयी हुई। जाकिर इलेवन सगरा टीम की ओर से सलमान ने शानदार दो छक्के एक चौके की मदद से उन्नींस रन व शानदार तीन विकेट झटक कर मैन ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया। विजयी खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर से अकरम खान ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर गरीबउल्ला, अखिलेश मिश्रा, शिवशंकर शुक्ल, फकरूल हसन, रामनयन वर्मा, बाबू, कैफ, साहिल खान, रत्नाकर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।