PRAYAGRAJ NEWS: भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर गुरुवार को महानगर अध्यक्ष ने आम जनमानस एवं कार्यकर्ताओं की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को फोन पर निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी कोई अनुचित निर्णय ना ले जिससे आम जनमानस एवं कार्यकर्ता परेशान हो। मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने गुरुवार को विकास प्राधिकरण, पुलिस विभाग, नगर निगम तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के निराकरण के लिए दिशा निर्देश दिया। उक्त अवसर पर डॉक्टर शैलेश पांडे, कुंज बिहारी मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, भोला यादव, राजेश, विवेक मिश्रा, विजय पटेल, नीरज दीक्षित, प्रवीण भारतीय, सुजीत कुशवाहा, संजय पासवान सहित नगर के अन्य लोग उपस्थित रहे ।