Home इटावा चटक धूप खिलते ही गिरने लगे कच्चे जर्जर घर,बरसात के बाद चटक...

चटक धूप खिलते ही गिरने लगे कच्चे जर्जर घर,बरसात के बाद चटक धूप बनी कच्चे घरों के लिए कहर,

121
0

भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र अन्तर्गत बीते कई दिनों से हुई लगातार घनघोर बरसात के बाद शनिवार और रविवार को निकली चटक तेज धूप से क्षेत्र में कई कच्चे घरों की छतें भर भराकर गिर गई,गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नही हुई।
पहली घटना ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत वाहरपुर के मजरा ग्राम दासीपुर में बीती शनिवार की रात्रि करीब 10 बजे शिवचंद पुत्र मातादीन और शिवा शंकर पुत्र ध्यान सिंह के घर उस समय घटित हुई,जब वह अपनी पत्नी बच्चों के साथ कमरे में सोने जा रहे थे,इसी बीच घर की छत भर भराकर धरासाई हो गई और पत्नी लक्ष्मी देवी सहित बेटे देवेंद्र,रूपेंद्र विवेक सहित सभी आधा दर्जन सदस्य मलबे में दबने से बाल बाल बच गए।
दूसरी घटना बीती रात्रि भरथना कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना में बारिश के बाद निकली चटक तेज धूप के चलते जयकिशन का जर्जर मकान भर भराकर गिरा गया। मकान में सो रही जयकिशन की पत्नी छत का मलबा गिरने से मामूली चोटिल हो गई जबकि बच्चे चोटिल होने से बाल बाल बच गए।
घटना की खबर मिलते ही नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अजय यादव गुल्लू के बड़े पुत्र अंकित यादव घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित गृहस्वामी से मिले।
पीड़ित गृहस्वामी जयकिशन ने चेयरमैन पुत्र श्री यादव को बताया कि उसका मकान पहले से जर्जर होने के कारण उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनवाने को आवेदन किया था लेकिन अभी तक उन्हें आवास नही मिल सका। चेयरमैन पुत्र ने पीड़ित को भरोसा दिलाया है कि उनके द्वारा पहल करके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आगामी जारी सूची में उन्हें आवास दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा।