PRAYAGRAJ NEWS: घुरर्मी फाटक के पास उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान रामदीन दास (उम्र 44 वर्ष), पुत्र सुगारत दास, निवासी तिजौरा थाना बेनीवाल, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई है। वह मुजफ्फरपुर से मुंबई नौकरी के लिए जा रहा था।
स्थानीय लोगों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बारा थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि रामदीन की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।