मनोज कुमार बिन्द
बारा प्रयागराज। बारा तहसील के विकासखंड जसरा के अन्तर्गत आने वाले गौहानी से बारा जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढा युक्त और क्षतिग्रस्त हो गई है।
बताते चलें कि गौहानी मार्ग जो की राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से बारा तहसील की ओर जाता है जो लगभग 10 किलोमीटर का है पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और बरसात के कारण इन्हीं गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे आने वाले दो पहिया वाहन को गड्ढे की जानकारी नहीं मिलती और दो पहिया वाहन की पहिया गड्ढे में जाने से दुर्घटना होने की संभावना लगातार बनी रहती है। देखने वाली बात यह है कि बारा तहसील की ओर जाती हुई यह सड़क अनेकों अधिकारियों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा है फिर भी कोई भी अधिकारी इस समस्या पर सवाल नहीं खड़ा करना चाहता।
ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि साल भर पूर्व यह सड़क का निर्माण हुआ था किंतु भारी वाहन चलने के कारण तथा सड़क निर्माण में प्रयोग घटिया क्वालिटी के समान से सड़क साल भर भी टिक नहीं पाए सड़के टूट कर खंड-खंड रूप में बट गई तथा उनमें गड्ढे हो गए जो आए दिन दुर्घटना का कारण बनते है।
राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी यह सड़क लोहागर जसरा इत्यादि क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजमार्ग के 30 से जोड़ती है जिससे यातायात सुचारू रूप से वहां करता है इस ग्रामीण सड़क के किनारे कई गांव बसे हुए हैं सभी गांव में सड़क की समान समस्या है की सड़कों के किनारे बिखरे कंकर व मध्य में पानी से भरे गड्ढे आए दिन किसी अनैतिक दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। बारा विधायक वाचस्पति तथा एसडीएम संदीप तिवारी को आसपास के ग्रामीणों ने कई बार शिकायती पत्र दिया बावजूद अभी तक शिकायती पत्र का निस्तारण नहीं हुआ