Home उत्तर प्रदेश गुरु रविदास विश्व महापीठ राजस्थान प्रांत की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

गुरु रविदास विश्व महापीठ राजस्थान प्रांत की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव बनी पीठ की अध्यक्ष

RAJASTHAN NEWS गुरु रविदास विश्व महापीठ राजस्थान प्रांत की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर  जी सभागार करौली में संपन्न हुई । इस बैठक में समस्त भारत से लोग उपस्थित हुए। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री आत्माराम परमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार, राष्ट्रीय मंत्री विक्रम जीत,राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवीर सिंह , निवाई विधायक रामसहाय वर्मा जी उपस्थित रहे। राजस्थान पीठ की अध्यक्ष पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव ने सभी अतिथियों का गुरु जी का चित्र शाल,माला और पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किय।  राजकुमारी जाटव ने बैठक में सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है की मुझे एक महान समाज सुधारक सुधार, समरसता-समानता का पाठ पढ़ाने वाले महान संत श्री गुरु रविदास जी के विचारों का समस्त राजस्थान में प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी अध्यक्ष के रूप में मिली है । उन्होंने विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम जी का आभार व्यक्त किया । आत्माराम परमार ने कहा कि हम पीठ के माध्यम से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की वाणी को देश-विदेश में प्रचारित-प्रसारित करके देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं । भक्तिकाल के महान संत रविदास जी ने सभी को भाईचारा, बंधुत्व , मानवीयता, समरसता पर बल देते हुए जातिप्रथा, आडंबर जैसी कुरीतियों पर अपने लेखन द्वारा सशक्त प्रहार करते हुए मन की शुद्धता अर्थात कटौती में गंगा की बात कही । सुरजीत ने विश्व महापीठ का प्रयोजन और उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह विश्व महापीठ  गुरु जी की वाणी को लेकर भारत के प्रत्येक घर में जाने का प्रयास करेगी। भारत के अलावा पीठ दूसरे देशों में भी अपना कार्य कर रही है । पीठ का मूल उद्देश्य लोक कल्याण है । राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवीर ने बाबा साहब और संत गुरु रविदास जी के जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं से परिचित कराया। दोनों ही महान विभूतियों के लिए देश सर्वोपरि था। राष्ट्रवादी विचार दोनों के व्यक्तित्व और कृतित्व में विद्यमान है। निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने सभी के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा समस्त समाज को एक होकर मिलजुल कर देश निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए । हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। दूसरों पर दोषारोपण करने से पहले हमें अपना विवेचन और विश्लेषण भी अवश्य करना चाहिए। अपने अंदर छुपी बुराइयों को समाप्त करके देश निर्माण  का कार्य करना चाहिए । पीठ के राष्ट्रीय मंत्री विक्रम ने कहा संतों की वाणी को निरंतर पढ़ते रहना चाहिए जिससे कि हमारी अंतर आत्मा शुद्ध बनी रहे । समाज सुधारकों के मस्तिष्क में शांति, पांव में चक्कर, मुंह में शक्कर  रहनी चाहिए।कार्यकारिणी बैठक में मुख्य अतिथियों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए  गए । नवनियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं रू- प्रदेश उपाध्यक्ष- फूलचंद जाटव- धौलपुर, सूरज लाल-जयपुर, रामसहाय वर्मा-टोक, हरिनारायण मोज-जयपुर, जसमल इंदालिया-नागौरय प्रदेश महामंत्री-सोहनलाल मेघवाल- बीकानेर, अधिवक्ता प्रेम सिंह नोनिया-करौली, प्रदेश मंत्री-राजेश जाटव- अलवर, गिर्राज-कोटा, चेतराम- सवाई माधोपुर, विद्यारत्न-बांरा, जगदीश चंदोलिया-जयपुरय प्रदेश प्रवक्ता-अर्जुन लाल-जयपुरय प्रदेश विधि सलाहकार- अधिवक्ता तेज सिंह-भरतपुर, एस के मारू-जोधपुरय प्रदेश मीडिया प्रभारी- रामकेश जाटव-दौसा,साहब सिंह-करौली य प्रदेश कोषाध्यक्ष-जगन्नाथ जाटव- करौलीय प्रदेश कार्य समिति सदस्य- भोगीराम जाटव- धौलपुर, निरंजन सिंह-करौली संजय चंदेल-उदयपुर, बालमुकुंद-झालावाड़, धर्मपाल चांदेल-चूरू, रामस्वरूप-जाटव-करौली, महेंद्र हिंडोनिया-जयपुर । इस भव्य आयोजन में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार आजाद, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, खलीफा सोहनवीर कैन,संगठन महामंत्री प्रो. मनोज कुमार कैन और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रामलाल आर्य मध्य प्रदेश अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार भी सम्मिलित हुए कार्यक्रम में लगभग 400 लोगों की उपस्थिति रही । बैठक के उपरांत मुख्य अतिथियों ने शक्तिपीठ माता कैला देवी के दर्शन करके आशीर्वाद लिया ।