Home उत्तर प्रदेश गुरुकुल माण्टेसरी स्कूल में सदन शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

गुरुकुल माण्टेसरी स्कूल में सदन शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

नवनियुक्त एचसीओ शैलेश शर्मा, एएचसीओ फिरदौस फातिमा सम्मानित

PRAYAGRAJ NEWS: गुरुवार को गुरुकुल माण्टेसरी स्कूल के स्थापना दिवस की 16वीं वर्षगांठ के अवसर पर नवनियुक्त विद्यार्थी परिषद का सदन समारोह गठन और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विद्यालय के चेयरमैन कृपाशंकर सिंह (पूर्व आई.पी.एस.) द्वारा माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम का संचालन  अम्मीला द्विवेदी तथा पुष्पेन्द्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम वरिष्ठ विंग के नवनियुक्त एचसीओ शैलेश शर्मा तथा एएचसीओ  फिरदौस फातिमा को बैच लगाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् सभी सदनों के नवनियुक्त विद्यार्थी परिषदों, हेड ब्वाय उमंग मिश्रा तथा हेड गर्ल कीर्ति सिंह ने सलामी देते हुए ड्रम के साथ कदम ताल किया, यह प्रस्तुति अत्यन्त आकर्षक थी। चयनित नवनियुक्त पदाधिकारियों को बैच और रिबन के साथ सम्मानित किया गया तथा सभी को उनके कर्तव्य और कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलायी गयी। विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता मिश्र ने छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी कि वे अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा से पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें छात्रों को उनकी नेतृत्व क्षमता का विकास करने का अवसर देते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है। यह अलंकरण समारोह उनकी शैक्षिक यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा और हमें विश्वास है कि हमारे छात्र-छात्राएं अपनी इस नयी भूमिका का निर्वाह करके और निखरेंगे।
प्रधानाचार्या  अमिता मिश्रा ने कार्यकन के समापन पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी तथा उपस्थित गणमान्यजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में निर्देशक वीरेन्द्र सिंह, सहनिदेशक  रिलिज विकन सिंह, संस्थापिका प्रधानाचार्या अलका अग्रवाल, वो वन्दना सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
चेयरमैन कृपाशंकर सिंह ने सदन की गतिविधियों पर प्रकाश बालते हुए विद्यालय में इसे लागू, करने की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि इससे छात्रों में नेतृत्व की क्षमता के विकास के साथ साथ कार्य को ईमानदारी, लगन और कर्तव्यपरायणता के भाव से निष्पादित करने की प्रेरणा मिलती है, जो उनके सहपाठियों में ऊर्जा का संचार करती है।