PRATAPGARH NEWS: खतौनी बनवाने के नाम पर पीड़ित से हजारों हड़प लिये। पीड़ित ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। लीलापुर थानान्तर्गत बरिस्ता गांव निवासी हबीबउल्ला के पुत्र फिरोज खान ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसने हरिहरपुर कैलहा बनकटी गांव के एक व्यक्ति को खतौनी में जमीन चढ़वाने के लिए पैसे दिये। आरोपी ने उससे बीस हजार रूपये नकद व बीस हजार आनलाईन पैसा लिया। बावजूद इसके खतौनी में नाम दर्ज नहीं हुआ। अब आरोपी पीड़ित का न तो फोन उठा रहा है और न ही उससे मिल रहा है। परेशान पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक लीलापुर मनोज पाण्डेय का कहना है कि तहरीर मिली है, मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।