PRATAPGARH NEWS: बाघराय के भिटारा निवासी दीपक सरोज की पत्नी श्यामादेवी की बीते गुरूवार की शाम आठ बजे दुकान से आटा लेकर घर लौटते समय रास्ते मे कार की टक्कर से श्यामादेवी की मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था,शुक्रवार की शाम शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुचा तो परिजनो ने चालक अभिषेकसिह का अल्कोहल परीक्षण कराने की मांग करने लगे मृतका की बेटी संध्यादेवी ने डीएम के नाम प्रेषित मांगपत्र थानाध्यक्ष श्रवणकुमार को सौपा जिसमे मुख्यमंत्री राहतकोष से पचास लाख व दो बीघा जमीन तथा आवास की मांग प्रमुख रही। इस पर थानाध्यक्ष ने चालक को पुलिस सुरक्षा मे बेली प्रयागराज परीक्षण हेतु भेज दिया। फिर परिजनो ने 21घंटे बाद शव को अन्तिमसंस्कार हेतु श्रृगवेरपुर ले गये।