Home उत्तर प्रदेश कार्मिक एवं प्रशासन विभाग बरेका अन्तर्विभागीय बालीबाल प्रतियोगिता की सर्वजेता

कार्मिक एवं प्रशासन विभाग बरेका अन्तर्विभागीय बालीबाल प्रतियोगिता की सर्वजेता

148
0


वाराणसी।बनारस रेल इंजन कारखाना खेलकुद संघ के तत्वधान में 22- 25 मई2023 तक स्थानीय बरेका स्टेडियम के वालीबॉल कोर्ट में आयोजित अंतर विभागीय वालीबॉल प्रतियोगिता में खेले गये फाइनल मैच में टीम कार्मिक एवं प्रशासन ने टीम रेस्ट डिविजन को 24-26, 25-19, 25-12 से पराजित कर सर्वजेता होने का गौरव प्राप्त किया।इससे पूर्व दोनों टीमे अपने-अपने पूल से विजेता होकर फाइनल में पहुंची। सम्पूर्ण प्रतियोगिता के ऑफिसियल्स सर्वश्री सुनिल कुमार राय ,अंजनी पाण्डेय, नवीन राय, उदय राज एवं आनन्द सिंह थे।इस  अवसर पर एम.पी.सिंह (सचिव कुश्ती), मुकेश कॉरीडाल ( सचिव वालीबॉल),बहादुर प्रसाद (क्रीडा अधिकारी), एवं कर्मचारी परिषद के सदस्य उपस्थित थे।