प्रातःकाल एक्सप्रेस
वाराणसी।पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत मा0 न्यायालय में सशक्त एवं प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को अधिकाधिक सजा दिलाये जाने हेतु चिन्हित अभियोग में सम्मलित धारा 380/411में थाना फूलपुर व मॉनिटरिंग सेल द्वारा मा0 न्यायालय में सशक्त एवं प्रभावी पैरवी की गयी एवं अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी, जिसके परिणाम स्वरुप आज मंगलवार को माननीय एफटीसी (i)/जेएम न्यायालय जनपद वाराणसी द्वारा अभियुक्त शुभम चौबे पुत्र रामप्रसाद चौबे निवासी मंगारी थाना फूलपुर को धारा 380/411में कारावास में बितायी गयी अवधि व दो हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।