Home इटावा कांग्रेस विद्यालयों को मर्ज नहीं होने देगी: प्रशांत तिवारी

कांग्रेस विद्यालयों को मर्ज नहीं होने देगी: प्रशांत तिवारी

5
0

सरकार का भावी पीढ़ी को अशिक्षित रखने का षड्यंत्र

ETAWA NEWS: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रशांत तिवारी ने कहा है कि यूपी की योगी सरकार कक्षा 8 तक के पांच हजार से अधिक स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी कर रही है। शासन का तर्क है कि इनका विलय करके हर जिले में एक मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल खोला जाएगा। तिवारी ने कहा आंकड़ों की माने तो 28 हजार से अधिक प्राथमिक स्कूलों को कंपोजिट में तब्दील करने का कोई फायदा नज़र नहीं हुआ। सरकार इन स्कूलों का विलय करने के लिए सभी नियमों को ताख पर रख रही है क्योंकि सरकार न शिक्षा से मतलब है न नियम से।।शिक्षा शत्रु’ भाजपा सरकार की किसी भी योजना में भावी पीढ़ी को अशिक्षित रखने का षड्यंत्र साफ नज़र आता है। सरकार को एक बार विद्यालयों के निर्णय पर पुनः विचार कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा विद्यालय बन्द होने से क्या नौनिहालों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्या रसोइयों का रोजगार नहीं ख़त्म होगा, क्या ग्रामीणों में अपने गांव के विद्यालय पर होने वाले गर्व महसूस कराने वाले भाव का दमन नहीं होगा, क्या नए सृजित होने वाले पदों एवं शिक्षक भर्तियों का अन्त करके रोजगार प्रभावित नहीं होगा, क्या निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के प्रावधानों का पालन होगा, सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ेगा वरना कांग्रेस प्रदेश में इस के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार को अपना फैसला वापिस लेने पर मजबूर कर देगी।