Home आस्था कांग्रेस जनों ने श्रृद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करते हुए जल वितरण की’

कांग्रेस जनों ने श्रृद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करते हुए जल वितरण की’

VARANASI NEWS: महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल हमीद डोडे के संयोजन में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र चैबे के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा सावन के प्रथम सोमवार को लाइन में लगे दूर-दराज से बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने आए हुए दर्शनार्थियों को गोदौलिया चैराहे के समीप जल वितरण कर सेवा की गयीं व पुष्प वर्षा कर अभिनदंन किया गया। इस कार्यक्रम में राघवेन्द्र चैबे, अब्दुल हमीद डोडे, अशलम खान, प्रमोद वर्मा, नरसिंह दास वर्मा, आकाश त्रिपाठी कुश,किशन यादव,बदरे आलम, आकाश राजभर, मनोज पाण्डेय, मिस्टर भाई, समेत अनेकों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।