Home उत्तर प्रदेश करोड़ों की लागत से बना पशु चिकित्सालय सफेद हाथी की तरह

करोड़ों की लागत से बना पशु चिकित्सालय सफेद हाथी की तरह

शिवपुर/बहराइच ब्यूरो। करोड़ों की लागत से बनाए गए पशु चिकित्सालय मे बिना चिकित्सक ही बैठे मिले जानवर, मानो करवाने आए हो अपना इलाज,, पर यहां तो चिकित्सक हैं ही नहीं!
जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर का एक तिहाई भूभाग सरयू नदी के उत्तर पश्चिम में स्थित है। इधर की दर्जनों ग्राम पंचायतों को विकासखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए सरयू नदी को पार करना होता है। ऐसे में बीमार पशुओं को विकासखंड मुख्यालय पर इलाज हेतु ले जाने मे पशुपालकों व किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस क्षेत्र के पशुपालकों व किसानों की समस्याओं को दूर करने व आधिकाधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रामपुर टेपरी मार्ग पर करोड़ों रुपए की लागत से पशु चिकित्सालय का निर्माण विगत वर्षों पूर्व कराया गया था। कई वर्षों बाद भी यहां पर किसी पशु चिकित्सक की तैनाती न हो सकी है। वहीं चिकित्सालय बिल्डिंग की हालत बद से बदतर है। कुर्सियां सीसे सब टूटे हुए हैं और आवारा पशुओं का गढ़ बन गई है यह बिल्डिंग। ऐसे में ब्लॉक मुख्यालय के अलावा इस बाढ प्रभावित क्षेत्र में पशु चिकित्सालय की कमी पशुपालकों को बहुत ही अखर रही है जिसके दृष्टिगत किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी शिवपुर से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि बिल्डिंग का अभी हैंड ओवर नहीं हुआ है। मैं अपने उच्चाधिकारियों से बात करूंगा।
अब देखना है कि करोड़ की लागत से बने इस पशु चिकित्सालय के कब आते हैं अच्छे दिन और कब न्याय पंचायत के पशुपालकों को मिल पाएगा सरकार की सुविधाओं का लाभ।