Home उत्तर प्रदेश करुण, योगेश उपाध्यक्ष, मुन्ना, दिलीप महासचिव, लल्लू, प्रभाकांत और नागेंद्र बने सचिव

करुण, योगेश उपाध्यक्ष, मुन्ना, दिलीप महासचिव, लल्लू, प्रभाकांत और नागेंद्र बने सचिव

PRATAPGARH NEWS: कांग्रेस कमेटी की नई लिस्ट में कुंडा को खास जगह मिली है , घोषित लिस्ट के अनुसार कुंडा कबरियागंज के रहने वाले करुण पाण्डेय “बिन्नू भईया” और मऊदारा करेंटी के रहने वाले योगेश यादव को जिला उपाध्यक्ष , तर्दीपुर के दिलीप गौतम और बहोरिकपुर के मुन्ना यादव को महासचिव तथा सचिव पद पर मानिकपुर डिहवा के फूलचंद्र पाल (लल्लू) और जमेठी कुंडा के नागेंद्र यादव तथा टोढी का पुरवा (सकरदहा) के प्रभाकांत शुक्ला को जिम्मेदारी मिली है, घोषित लिस्ट के अनुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा जहां जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखा गया वहीं चारों ब्लॉकों का भरपूर ध्यान नहीं रखा गया है । जहां कुंडा ब्लाक से 4 पदाधिकारी वहीं बाबागंज, कालाकांकर और बिहार ब्लॉक से 1-1 पदाधिकारियों को जगह दी गई है जिला  कमेटी में। अगर जातिगत समीकरण को देखा जाए तो कुल 7 पदाधिकारियों में से 2 सामान्य, 1 दलित, 4 पिछड़ा वर्ग  से लिया गया है लेकिन अल्पसंख्यक को कोई जगह नहीं मिली जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में इस बात की चर्चा है कि कुंडा से एक भी अल्पसंख्यक को कांग्रेस कमेटी में नहीं लिया गया है। अब देखना यह होगा कि जिन पदाधिकारियों पर कांग्रेस ने भरोसा किया है वो लोग कांग्रेस को कुंडा में कितना फायदा पहुंचा पाएंगे ये आने वाल समय ही बताएगा।