Home उत्तर प्रदेश ओला गिरने से किसान की फसल बर्बाद किसान हुए मायूस

ओला गिरने से किसान की फसल बर्बाद किसान हुए मायूस

184
0

बारा प्रयागराज। तहसील क्षेत्र के कई गांव में 2 के लगभग मौसम के बदलाव के कारण तेज तूफान व आसमान में गरज के साथ ओला गिरने से क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई अगर देखा जाए तो किसान अपनी गेहूं की फसल व सरसों बड़ी ही मेहनत से तैयार कर रहे थे लेकिन मंगलवार 2रू00 ओला गिरने से किसान की फसल नष्ट हो गई और किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई बारा क्षेत्र के पिपरावं मोजरा गीज़ असरवई बारा जारी शंकरगढ़ ऐसे कई गांव में किसान की फसल नष्ट हुई है