Home खेल प्रयागराज ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज,अवधेश, सार्थक, महिमा और अक्षिता अगले दौर...

प्रयागराज ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज,अवधेश, सार्थक, महिमा और अक्षिता अगले दौर में,अवधेश, सार्थक, महिमा और अक्षिता अगले दौर में,

152
0

प्रयागराज। ईगल आई शूटिंग स्पोर्टस अकादमी द्वारा आयोजित ओपन डिस्ट्रिक्ट शूटिंग चैंपियनशिप में शहर के अवधेश पटेल, विष्णुप्रिया, महिमा, अक्षिता, सार्थक, वैभव, शुभांकर ने अपने-मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।
बालसन चौराहा स्थित अकादमी परिसर में रविवार से शुरू प्रतियोगिता में प्रयागराज के निशानेबाजों के अलावा फतेहपुर की दिव्यांशी, आफिया, मुस्कान, लखनऊ के मिहिर श्रीवास्तव, वाराणसी के कृति कुमारी, अयोध्या की नीलू शर्मा ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
प्रतियोगिता का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने किया। अकादमी के कोच विजय चंदेल व फरीद सिद्धीकी ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 150 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।