Home उत्तर प्रदेश उर्स मुबारक हजरत सैय्यद रौशन अली शाह वा सैय्यद मस्तान अली शाह...

उर्स मुबारक हजरत सैय्यद रौशन अली शाह वा सैय्यद मस्तान अली शाह बाबा का 35वा उर्स अकीदतो वा एहतेराम से मनाया गया

139
0

प्रयागराज। नखास कोहना, सिवई मंडी स्तिथ हज़रत सैय्यद रौशन अली शाह व सैय्यद मस्तान अली शाह का 35 वाँ सालाना उर्स बड़े ही अकीदत वा एहतेराम के साथ मनाया गया।जिसमे दूर दराज़ से आए ज़ायरीनों ने शिरकत की बाद नमाज फर्ज़ गुस्ल, कुरआन ख्वानी, नियाज़ हुई और मुल्क में अमन, चौन व आपसी भाईचारे की दुआएँ की गई।उर्स में बडी तादात में ज़ायरीनो ने शिरकत किया। चादर का जुलूस, सेवई मंडी से अपना कदीमी रास्ता तय करते हुए कोतवाली, चौक, सब्ज़ीमंडी, गाढ़ी सराय, नखास कोहना होते हुए वापिस दरगाह पर पहुंच कर चादर पेश की गई। मुतवल्ली आरिफ़ वारसी ने बताया की इस दरगाह की खास बात यह है यहां हिंदू मुस्लिम सभी मिलकर मन्नते मुरादे मांगते है जो दिल खुसुस पूरी होती है। उर्स में इलाहाबाद से लेकर लखनऊ, बाराबंकी से एरामपोश भी शामिल हुए दरगाह के मुतावल्ली मौलाना आरिफ़ वारसी की जानिब से सभी को सम्मानित भी किया गया। एडवोकेट इफ्तेखार अहमद, एडवोकेट राम सिंह, पत्रकार ज़िया सिद्दीकी, मोहम्मद नईम राइन, गुलाम मुर्तुजा, असद कुरैशी, इरफान खान, मोहम्मद फहद वारसी, अता वारसी, गुलाम वारसी उर्स में शामीलरहे।