Home उत्तर प्रदेश उपजिलाधिकारी प्रेरणा गौतम के उदासीनता से गरीब का गिरा आशियाना

उपजिलाधिकारी प्रेरणा गौतम के उदासीनता से गरीब का गिरा आशियाना

PRAYAGRAJ NEWS: तहसील बारा कि प्रशासनिक व्यवस्था हुई फेल उपजिलाधिकारी बारा किसानों मजदूरों पीड़ितों कि मदद करने में हुई उदासीन। विकास खंड शंकरगढ़ तहसील बारा जिला प्रयागराज के ग्राम नेवरिया ब्रजवासी के धरकर ने 15 दिन पहले तहसील दिवस बारा में दबंगों द्वारा बंद कि गई नाली को खुलवाने हेतु शिकायती पत्र दिया था जिसका उदासीनता और लापरवाही के कारण खुलवाया नहीं गया जिसके कारण गरीब का आशियाना जमीन डोज हो गया और प्रार्थी लगातार उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम से न्याय का गुहार लगाता रहा किन्तु भू माफियाओं के दबाव में होने के कारण गरीब कि एक नहीं सुनी और प्रार्थी का परिवार बारिश में खुले आसामान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। वर्तमान उपजिलाधिकारी प्रेरणा गौतम के प्रशानिक व्यवस्था में पूर्णतः फेल हुई इन्हें दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए। मांगता है जनमानस।