JHANSI NEWS: उज्जवल फाऊंडेशन के तत्वावधान एक नन्ही सी बिटिया कि स्कूल कि फीस जमा कर मानवता का सन्देश देकर साबित कर दिया कि इस युग में भी अच्छाई और मानवता जिन्दा है.
बताते चले कि नरिया बाजार की मुस्कान बिटिया चाहत जिसकी उम्र 6 साल है. और उसके पिता अश्वनी शर्मा एक ऑटो चालक है और उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. और उस बेटी को मांसपेशियों की बीमारी है जिसका की कोई इलाज नहीं है. जिसके चलते बिटिया के पिता कि आमदनी उसके इलाज में चली जाती है जिसके कारण वह अपनी बिटिया को नहीं पढ़ पा रहे.इसकी जानकारी जब संस्था को हुई तो उज्जवल टीम ने उसे बिटिया का की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली और स्वीट फ्लावर स्कूल में उसका एडमिशन करवाया. इस बिटिया के स्कूल फीस में संस्था के सभी मेंबरों का सहयोग रहा. संस्था ने बिटिया कि पूरे वर्ष की फीस जमा कर मानवता कि मिशाल कायम की. संस्था की अध्यक्ष नम्रता गर्ग की अध्यक्षता मदद की गयी. इस अवसर पर दीप्ति सोनी, सुमन साहू, रुचि सोनी, इंदु कपूर, ज्योति अग्रवाल, सीमा आदि लोग मौजूद रहे।