Home उत्तर प्रदेश इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल के मेधावियों को मिला गायत्री देवी स्मृति सम्मान, खिले...

इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल के मेधावियों को मिला गायत्री देवी स्मृति सम्मान, खिले चेहरे

गांधी इण्टर कालेज सांगीपुर में हुए समारोह में शैक्षिक मूल्यों की मजबूती पर दिया गया जोर

PRATAPGARH NEWS: सांगीपुर स्थित गांधी इण्टर कालेज में गुरूवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। स्वर्गीया गायत्री देवी स्मृति प्रतिभा पुरस्कार पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ0 अमिताभ शुक्ल एवं समाजसेवी डॉ0 भालचंद्र तिवारी एवं बीडीसी कुंवर बहादुर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। संगीत शिक्षक डॉ0 बच्चाबाबू वर्मा के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना मनमोहक दिखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ0 अमिताभ शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मेधावियों के ज्ञान में निरंतर निखार राष्ट्र की सर्वोच्च शैक्षिक उपलब्धि है। समाजसेवी डॉ0 भालचंद्र ने कहा कि शिक्षा पद्धति को राष्ट्रीय मूल्यों को संरक्षित करते पर केन्द्रित बनाया जाना सबसे बड़ी आवश्यकता है। समारोह में सामाजिक योगदान के लिए स्वर्गीया गायत्री देवी के व्यक्तित्व को भी वक्ताओं ने नमन किया। समारोह में इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में मेधावी दुर्गेश्वरी, शशि विश्वकर्मा एवं शिवानी विश्वकर्मा एवं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ मेधावी शिवकुमार, खुशी प्रजापति एवं कामिनी सरोज को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इन्हें नकद पारितोषिक व प्रमाण पत्र से प्रोत्साहित भी किया गया। शिक्षक बृजेश द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत एवं वरिष्ठ शिक्षक रामबोध शुक्ल ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवीन्द्रभूषण मिश्र ने किया। इस मौके पर जिपंस अशोकधर द्विवेदी, अशोक तिवारी, बबन पाण्डेय, केडी मिश्र, अनुराग उपाध्याय, रविशंकर उपाध्याय, अनिल सरोज, संतोष कुमार तिवारी, हृदय नारायण मिश्र, प्रेम कुमार वैश्य, चंद्रप्रकाश तिवारी, श्रीधर तिवारी, अल्प नारायण शुक्ल, इम्तियाज अहमद, सूरज पाल, नन्हें खां, हरकेश विश्वकर्मा, महेश शुक्ल, छोटू पाठक व आकाश आदि रहे।