इटावा /इकदिल (ब्यूरो), माई वेस्ट फ्रेंड गणेशा कमेटी द्वारा इकदिल में भगवान श्री गणेश जी की भव्य शोभा यात्रा आकर्षक झाकियों के साथ निकाली गयी l भव्य शोभा के बाद भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया l सहकारी संघ परिसर में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गयी थी l शोभा यात्रा हनुमान मन्दिर चौराहा से शुरू हुई जो पूरे नगर के मोहल्लों में भृमण करती हुई कांकरपुर नहर के पुल के पास पहुंची l शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे l नगर में लोगों ने जगह जगह भगवान श्री गणेश जी आरती की l नहर पुल के पास बड़ीसंख्या में उपस्थित भक्तजनों द्वारा पूजा अर्चना के बाद श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया l नगर में कई अन्य स्थानों पर भी गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित की गयीं थी l नगर व ग्रामीण क्षेत्र में लगभग सभी लोगों ने सोमवार को गणेश जी की प्रतिमाएं विसर्जित की l मुख्य चौराहे पर भंडारे का आयोजन कर सभी प्रसाद वितरित किया गया l