Home उत्तर प्रदेश आरपीआई का संविधान सम्मान सम्मेलन संगीत समिति मे 9 जुलाई को

आरपीआई का संविधान सम्मान सम्मेलन संगीत समिति मे 9 जुलाई को

PRAYAGRAJ NEWS: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई को मज़बूती से आगे बढ़ा रही है। इसी क्रम में आगामी 9 जुलाई को प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन प्रयाग संगीत समिति ऑडिटोरियम में हो रहा है।  कार्यक्रम में आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार रामदास आठवले जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संविधान सम्मान सम्मेलन को लेकर पूरे प्रदेश के आरपीआई कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। कार्यक्रम में प्रयागराज मंडल के समस्त जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल होंगे। ये बात आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने प्रयागराज प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कही। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि संविधान सम्मान सम्मेलन को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं। यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति का संदेश है। यह आरपीआई की विचारधारा, संगठनात्मक शक्ति और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की प्रतिबद्धता का प्रमाण होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से आरपीआई पूर्वांचल में अपनी ज़मीन को और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ायेगी। संविधान सम्मान सम्मेलन संगठन को जमीनी स्तर तक सशक्त करने, सामाजिक न्याय के मुद्दों को धार देने, नए लोगों को पार्टी से जोड़ने और आगामी चुनावों में मजबूती से उतरने की रणनीति का हिस्सा है। पार्टी का लक्ष्य है कि समाज के वंचित, शोषित, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं अन्य कमजोर वर्गों की आवाज़ को एकजुट किया जाए और संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा की जाए। आरपीआई पूरे प्रदेश में सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज बनकर उभरी है। पार्टी हर पीड़ित, शोषित और वंचित वर्ग की आवाज़ को मंच दे रही है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है।

इन 10 मुद्दों को लेकर आरपीआई मैदान में
पत्रकार वार्ता के दौरान पवन भाई गुप्ता ने कहा कि आरपीआई उत्तर प्रदेश में 10  प्रमुख मुद्दों के साथ जनसामान्य को अपने साथ जोड़ने का काम कर रही है। ये सभी मुद्दे हर जनसामान्य के कल्याणकारी हैं और इन मुद्दों के ज़मीन पर लागू होने से आम जनता को सुविधा मिलेगी एवं हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। 10 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क चिकित्सा, निःशुल्क न्याय, सामाजिक न्याय,, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण, श्रमिक कल्याण, बेरोजगारी हटाओ, पुलिसिया उत्पीड़न पर रोक लगे, भूमिहीनों को ज़मीन जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से शामिल हैं। आरपीआई ये मानती है कि समाज में समानता, बंधुत्व की भावना का विकास हो और हर वर्ग को भागीदारी मिले, न्याय मिले। अगर कहीं इसकी उपेक्षा हो रही है तो उसे सही करने की दिशा में प्रयास होने चाहिए। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि प्रयागराज निवासी आरपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय अग्रवाल एवं आरपीआई की जिला कार्यकारिणी लगातार संविधान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए है। अजय अग्रवाल जी के अथक प्रयासों से संविधान सम्मान सम्मेलन की रूपरेखा तैयार हुई और 9 जुलाई को अब ये कार्यक्रम होने जा रहा है।
आरपीआई आगामी पंचायत चुनावों में मैदान में
पवन भाई गुप्ता ने यह भी बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) आगामी जिला पंचायत चुनावों में पूरी मजबूती से भाग लेगी। यह दशकों बाद उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में आरपीआई की पुनर्प्रवेश की शुरुआत होगी, जो सामाजिक न्याय की एक नई लहर को जन्म देगी।