कुशीनगर ब्यूरो। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में बैठक संपन्न हुई।
उन्होंने सभी स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र पर्यवेक्षक व सहायक केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा की जो नियम-शर्तें भर्ती बोर्ड ने निर्धारित की हैं, उनके अनुरूप ही परीक्षा संपन्न होगी। सचेत किया कि किसी शिक्षक, चपरासी या अन्य कोई भी परीक्षा केंद्र का स्टाफ मोबाइल नही रखेगा, सिवाय अनुमन्य अधिकारी के। सभी परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम, गैलरी, और कक्ष सीसीटीवी कैमरे से युक्त होने चाहिए। अगर कहीं गैलरी में कैमरे नही लगे तो नामित कार्यदाई संस्था से शीघ्र लगवा लें। उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की परीक्षा दिनांक 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को प्रत्येक दिवस दो सत्रों में पूर्वान्ह 10रू00 से 12रू00 बजे तक तथा अपरान्ह 03रू00 बजे से 05रू00 बजे तक जनपद कुशीनगर के निर्धारित कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी। उक्त परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न कराने हेतु 2 जोनल मजिस्ट्रेट मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 22 स्टैटिक मजिस्ट्रेट जो जनपद , तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी है, नामित किए गए है। इसके अलावे 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 3 स्टैटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व भी नामित किए गए है।आधे घंटे पूर्व,भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित नियत समय पर सभी परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे इसलिए सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध से समय के अंतर्गत अपने निर्धारित स्थान ग्रहण कर लें। समय सीमा के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह और अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर और समाप्ति तक के सभी बिंदुओं के बारे में बैठक में शामिल सभी को अवगत कराया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि द्वारा सम्पादित कराए जाने वाले क्रियाकलापों,कार्यों से अवगत कराया।
स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र पर्यवेक्षक व केन्द्र सहायक पहले ही यह देख लें कि किसी भी केंद्र पर कोई कमी न रह जाए।परीक्षार्थियों की सीटिंग व्यवस्था मानक के अनुरूप हो तथा केंद्र के बाहर आसपास अन्यास भीड़ भाड़ न हों। कोई भी अवांक्षित व्यक्ति परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित नहीं रहेगा। परीक्षार्थियों से गलत व्यवहार कदापि न करें।
फ्रिस्किंग (तलाशी) करने हेतु महिला एवं पुरुष की ड्यूटी अलग अलग होगी।उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है वे उसका सकुशलतापूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, समस्त उपजिलाधिकारी, बीएसए राम जियावन मौर्य, डीआईओएस रविंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह, सीओ सदर, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, एक्स इन पीडब्ल्यूडी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, सम्बन्धित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।