PRATAPGARH NEWS: संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के जगन्नाथ सिंह का पुरवा नगरियामऊ का रहने वाला विपिन सोनकर पुत्र बनवारी लाल आम का व्यापारी है। बीते रविवार 13 जुलाई को आम बेचने के लिए वाराणसी गया था जहां पर आम बेचकर वह देर शाम मैजिक गाड़ी से लौट रहा था तो रास्ते में भरतगढ़ गांव के समीप पुलिया के पास तीन चार लड़कों ने उसकी गाड़ी के शीशे पर पत्थर मार दिया जिससे ड्राइवर ने मौके पर गाड़ी रोक दी जैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी रोक अज्ञात बदमाशों ने हमला करना शुरू कर दिया और आम व्यवसाय विपिन के सर पर चाकू से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और अज्ञात बदमाशों ने उसे 55000 की नगदी छीन लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे इस पर साथ रहे लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले,आम की बिक्री कर रखा 55 हजार छीन लिया। पीड़ित ने सोमवार को तीन लोगों को नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मामले की तहरीर संग्रामगढ़ पुलिस को दी। इस संबंध में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि तहरीर मिली है मामले में पुलिस जांच कर रही है।