छः माह से अधूरी सड़क का निर्माण बंद
ब्रेकिंग, कौशाम्बी। सदर नगर पालिका के समदा रोड से काशीराम कालोनी मार्ग छः माह से अधूरा पड़ा हुआ है। सड़क के ऊपर गिट्टी बिछाने के बाद ठेकेदार ने कार्य ठप कर दिया है। इससे राहगीरों को काफी मुश्किल हो रही है। इसी तरह मथूरा के दुकान से तमन्ना गेस्ट हाउस तक सम्पर्क मार्ग का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है। लेकिन अफसरों का चहेता होंने से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।
मंझनपुर नगर पालिका परिषद में विकास योजनाओं में जमकर धांधली हो रही है। गुणवत्ता विहीन कार्यों को आल इज वेल दिखाकर चहेते ठेकेदारों को भुगतना किया जा रहा है। आरोप है कि दुर्गा मन्दिर रोड, नाला निर्माण, व कायाकल्प में गुणवत्ता विहीन दो दर्जन से अधिक कार्यों की साक्ष्य के साथ शिकायत होने के बाद भी अफसरों ने खानापूर्ति कर ठेकेदार को क्लीनचिट दे दिया है। इससे नगर पालिका में ठेकेदार मनमानी कर रहे है। आरोप है कि समदा से काशीराम कालोनी सम्पर्क में सड़क के ऊपर गिट्टी(बोल्डर) बिछा कर छः महीने से कार्य ठप कर दिया है। इसके अलावा मथुरा के दुकान के सामने से तमन्ना गेस्ट हाउस तक सम्पर्क मार्ग का कार्य भी गिट्टी डालने के बाद ठप पड़ा हुआ है। मंझनपुर ओसा मार्ग में नाला निर्माण में भी ठेकेदार ढिलाई कर रहा है। इससे चार महीना बारिश के बीतने के बाद भी नाला निर्माण का पूरा नहीं हो सका है। नगरवासियों ने अफसरों के कारनामों की शिकायत शासन में किया है।