प्रातः काल एक्सप्रेस
वाराणसी।पिंडरा पुष्टाहार विभाग व जनमित्र न्यास मानवाधिकार जन निगरानी के तत्वाधान में क्राई (चाईल्ड राइट्स एण्ड यू) के आर्थिक सहयोग से रमईपट्टी सराय मुगल मिनी आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती प्रेमलता व मुख्य सेविका उर्मीला द्वारा रीति रिवाजों के साथ छः माह पूर्ण होने पर बच्चों को अन्न का सेवन कराकर अन्नप्राशन कराया गया।ग्रामीण व अतिवंचित समुदाय होने के कारण स्वास्थ्य व पोषण पर जानकारी,नजरिया और अभ्यास में कमी हैं जिस कारण बच्चों को छः माह के भीतर पानी या ऊपरी आहार दे दिया जाता है।जो कि कुपोषण व बीमारी को बढ़ावा देता हैं। कार्यक्रम में माता को स्तनपान कराने के साथ साथ छः माह के बाद बच्चों को अर्द्धठोस आहार देने को लेकर चर्चा किया गया।गीता मौर्या द्वारा गर्भवती महिलाओं को आयरन व कैल्सियम की गोली खाने सहित धात्री माताओं से बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराने से उन्हें गंभीर बिमारी से बचा सकते है साथ ही व्यक्तिगत साफ-सफाई और स्वच्छता पर चर्चा कर जानकारी दिया गया । कार्यक्रम में संस्था से विनोद कुमार संजय राजभर गीता मौर्या मुख्यसेविका उर्मीला देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती प्रेमलता,गायत्री देवी सहित गांव की धात्री व गर्भवती महिलाओ के साथ अन्य महिला भी भागीदारी की ।