Home उत्तर प्रदेश अब गाजी मियां नहीं, सुहेलदेव का मेला लगेगा: ओमप्रकाश राजभर

अब गाजी मियां नहीं, सुहेलदेव का मेला लगेगा: ओमप्रकाश राजभर

10
0

अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा सत्ता के लिए रात भर परेशान हैं

JAUNPUR NEWS:  जौनपुर दौरे पर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने खेतासराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरेथुआ ग्राम सभा में आयोजित जन चौपाल को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की खुलकर सराहना की। राजभर ने कहा, “यह सरकार गरीबों की सरकार है। इसके पास जनता के लिए पैसा भी है और नीयत भी। लोगों को चाहिए कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।” उन्होंने विशेष रूप से सोलर ऊर्जा योजना का जिक्र करते हुए ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह इसका लाभ लें और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें। जब जनसभा के दौरान गाजी मियां के मेले को लेकर सवाल उठा, तो ओमप्रकाश राजभर ने कहा “अब गाजी मियां का मेला नहीं, सुहेलदेव का मेला लगेगा।” यह बयान सांस्कृतिक पहचान और परंपराओं को लेकर उनकी पार्टी की सोच को दर्शाता है, लेकिन इस बयान को लेकर स्थानीय स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक बहस की संभावना भी बढ़ गई है।
अखिलेश यादव पर तीखा हमला

हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए “राजभर नहीं, रात भर हैं” वाले बयान का जवाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा “अखिलेश यादव अब रात भर परेशान हैं। उन्हें सत्ता की इतनी जल्दी है कि वह बेचैनी में हैं। सत्ता उनके लिए सेवा नहीं, सिर्फ कुर्सी की भूख है।” राजभर ने कहा कि सुभासपा की राजनीति सत्ता की नहीं, सम्मान और सामाजिक न्याय की है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में उनकी पार्टी का प्रदर्शन पहले से भी मजबूत रहेगा। अमरेथुआ की जन चौपाल के बहाने ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर सियासी बयानों से पूर्वांचल की राजनीति में गर्मी ला दी है। जहां एक ओर उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी और उसके नेता पर सीधा हमला बोला।