प्रतापगढ़ं। अधिशासी अभियन्ता, व लिपिक के खिलाफ वसूली जाँच ठण्डे बस्ते में के माध्यम से सन्दर्मित लेख में प्रकाशित विभिन्न प्रेस विज्ञप्ति को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड रानीगंज प्रतापगढ़ आज उक्त सन्दर्भ में प्रकाशित हुए समस्त लेखों का साक्ष्यों / सबूतों के आभाव में पूर्णतः खण्डन करता हूँ एवं उक्त के सन्दर्भ में लगाये गये आरोप कपोलकल्पित है एवं पूर्णतः निराधार है। इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मैं समग्र मीडिया प्रभारी को यह कहना चाहूँगा कि बिना दोनो पक्षों के बयानों को सुनें एवं समझें झूठे प्रेस रीलीज निकालना पूर्णतयः अर्थ विहीन है एवं अधिशासी अभियन्ता के विरुद्ध लगाये गये आरोप पेपर में प्रतिदिन प्रकाशित किये जा रहे है वह असत्य एवं निराधार है। बिना दूसरे पक्ष के बात सुनें एवं साक्ष्यों के आभाव में ऐसी सूचना प्रकाशित करना कही न कही अनुकूल नही है।