Home Blog अज्ञात कारणों से लगी आग में 5 भैंस व भैंसों की...

अज्ञात कारणों से लगी आग में 5 भैंस व भैंसों की जलकर हुई मौत

205
0

1-मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत सर्रा मुंदरी के मक्का पुरवा में अचानक लगी आगमिहीपुरवा, बहराइच। तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत सर्रा मुंदरी के मजरा मक्का पुरवा में अचानक लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई बताते चलें कि घर में आग लगने से घर के बाहर बने जानवरों के मडाई में बुरी तरह से आग लग गई आग फैलती गई जिसमें 4 भैंस 2 भैंसा और दो पड़वा जलकर राख हो गए अग्निकांड में पीड़ित मैनेजर पुत्र मोतीलाल भजनलाल पुत्र मोतीलाल का मकान जलकर राख हो गया जिसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई है पीड़ितों का रो रो कर बुरा हाल है क्योंकि उनकी सबसे बड़ी कमाई उनके पशु होते हैं अपने बेघर होने पर बेबसी के आंसू बहा रहा परिवार अभी तक पीड़ितों के आंसू पहुंचने कोई नहीं पहुंचा है।

अब्दुल कादिर खां/असलम खां