Home उत्तर प्रदेश अक्षर फाउंडेशन के बैनर तले स्टेशनरी एवं बैग वितरण का हुआ आयोजन

अक्षर फाउंडेशन के बैनर तले स्टेशनरी एवं बैग वितरण का हुआ आयोजन

79
0


PRAYAGRAJ मंगलवार को महबूब अली इंटर कॉलेज के कैंपस में अक्षर फाउंडेशन के तत्वावधान में बैग वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें फाउंडेशन की अध्यक्षा नीना सिंह की अध्यक्ष्ता में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को कॉपी स्टेशनरी सहित बैग का वितरण शिवेंद्र के हाथों किया गया फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य नगर के प्रतिष्ठित व सम्माननीय शिवेंद्र सिंह ने छात्रों को संस्कार व जीवन उपयोगी शिक्षा पर छात्रों को प्रेरित किया क्षेत्रीय सदस्य भोला तिवारी ने छात्रों को संस्कार युक्त शिक्षा हेतु मार्गदर्शन किया विद्यालय के प्रधानाचार्य खुर्शीद अनवर ने छात्रों में दया परोपकार और मधुर वाणी की भावना जागृत करने पर बल दिया। समारोह में स्थानीय सभासद भोला तिवारी, स्नेह लता, नवीन पाठक साहित्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संस्था की ओर बच्चों को चाकलेट व चिप्स वितरण किया गया अंत में प्रधानाचार्य खुर्शीद अनवर ने आए हुए सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया।