JHANSI NEWS: भारत विकास परिषद मणिकर्णिका शाखा का सप्तम अधिष्ठापन एवं भारत विकास परिषद का 63 वां स्थापना दिवस श्रीमति रमा निरंजन सदस्य विधान परिषद के मुख्य आतिथ्य व डा० पल्लवी श्रीवास्तव के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ.कार्यक्रम में डा० स्वप्निल मोदी की अध्यक्षता में एवं संरक्षक गण कुंज बिहारी गुप्ता एड०, डा० प्रदीप श्रीवास्तव, ई० प्रमोद श्रीवास्तव, श्रीमती इंदिरा गुप्ता के संरक्षण में दीप प्रज्जवलन एवं भारत माता व विवेकानंद जी के चित्रों पर पुष्पार्चन के साथ संपन्न हुआ। जिसमें दीक्षा अधिकारी राजेश चंद्र गुप्ता ने सत्र 2025 – 26 के दायित्व धारियों डा० स्वपनिल मोदी अध्यक्ष, वन्दना नाहर सचिव, रश्मि सक्सेना कोषाध्यक्ष एवं डा० ऊषा सेन को महिला सहभागिता को शपथ ग्रहण कराई। तत्पश्चात अधिष्ठापन अधिकारी संजय अग्रवाल के द्वारा अधिष्ठापन कराया गया। नई सदस्याओं में उमा पाराशर, ऊषा सचान, रजनी साहू, आशा अग्रवाल ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में अभिषेक अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष सी० ए० अजय मोदी द्वारा समस्त संरक्षक मंडल का स्वागत किया गया ।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्था की वर्णिका नाहर, ऋचा साहू तथा कविता अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किये गए। विशिष्ट अतिथि डा० पल्लवी श्रीवास्तव ने आजकल होने वाली बीमारियों एवं उनसे बचाव के उपाय पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य ने वृक्षारोपण करने एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति सक्सेना ने एवं आभार सचिव डा० वन्दना नाहर ने प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदगोपाल, स्वाति, अरुण गुप्ता, आर० पी० गुप्ता, अशोक अग्रवाल पी.एन.बी, ई.
आर.पी मोदी, अशोक बिलगैंया, पुष्पा श्रीवास्तव, मनीषा नरवरिया, कल्पना द्विवेदी, प्रीति चौरसिया, ई० सुनील दोहरया, आराधना मोदी, ज्योति सोनीक, स्वाति सिंह, नीलम साहू, बृजलता वर्मा आदि का योगदान रहा।
.