Home उत्तर प्रदेश न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार, जयंत बनर्जी का हुआ भव्य विदाई समारोह

न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार, जयंत बनर्जी का हुआ भव्य विदाई समारोह

न्यायमूर्तिगण को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते वरिष्ठ अधिवक्ता

PRAYAGRAJ NEWS: मंगलवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद लाइब्रेरी हाल में न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र एवं  न्यायमूर्ति जयन्त बनर्जी का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के आरम्भ में न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र एवं न्यायमूर्ति जयन्त बनर्जी का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी सदस्यगण वी०के० सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता व वी०पी० श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता, मुख्य चुनाव अधिकारी आर०के० ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री अनिल भूषण, वरिष्ठ अधिवक्ता, वशिष्ठ तिवारी, महेन्द्र बहादुर सिंह एवं चुनाव अधिकारीगण ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात एल्डर्स कमेटी के सदस्य वी०के० सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता एवं चुनाव अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह (अधिवक्ता) ने न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र तथा एल्डर्स कमेटी के सदस्य वी०पी० श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मुख्य चुनाव अधिकारी राधा कान्त ओझा वरिष्ठ अधिवक्ता ने न्यायमूर्ति जयन्त बनर्जी को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया। इस दौरान न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र एवं माननीय न्यायमूर्ति जयन्त बनर्जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अधिवक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुझे सुखद अनुभूति का अनुभव हो रहा है। आपने मुझे यहाँ बुलाया, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कनिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि मुकदमें की ड्राफ्टिंग पर विशेष ध्यान दें अंत में वरिष्ठ अधिवक्ता राधा कान्त ओझा, मुख्य चुनाव अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी न्यायमूर्तिगण एवं सभी सम्मानित अधिवक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

चुनाव अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि अवसर पर न्यायमूर्ति गढ़ महेश चन्द्र त्रिपाठी, अरिंदम सिन्हा, विवेक कुमार बिरला एवं न्यायमूर्ति अजय भनोट बतौर अतिथिगण के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के सदस्यगण वी०के० सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता व वी०पी० श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता तथा संचालन चुनाव अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने  किया।